खटीमा: उत्तराखंड के रुड़की में जहरीली शराब की वजह से हुई सैकड़ों मौतों के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है. मंगलवार सुबह खटीमा में आबकारी विभाग ने यूपी सीमा से सटे जंगलों के किनारे बन रही अवैध कच्ची शराब की लगभग 12 भट्टियों को तोड़ा. वहीं पीलीभीत से लगे हुए 17 मिल पुलिस चौकी टीम ने भी यूपी बॉर्डर से लगे इलाकों में भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया.