पौड़ीः प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसकी बानगी सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में देखने को मिली. इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ी रही. मेले में कई जिलों के करीब 634 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस दौरान नोएडा स्थित एक कंपनी ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लेने के बाद 150 से अधिक छात्रों का चयन किया.