हिसार: बंगलूरू में बुधवार से शुरू होने वाले एयरशो से एक दिन पहले दो सूर्य किरण विमानों का बड़ा हादसा हुआ है. रिहर्सल के दौरान दो सूर्यकिरण विमान आसमान में आपस में टकरा गए. हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है. पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी हिसार के रहने वाले थे.
Published 19-Feb-2019 20:08 IST | Updated 08:30 IST