रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। कैफ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद मोहम्मद कैफ छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के कप्तान के तौर पर घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। छत्तीसगढ़ जाने से पहले वह दो सीजन आंध्र प्रदेश से भी खेल चुके हैं।