रांची। रैगिंग को लेकर भले ही कानून बन गए हैं. इसके लिए स्कूल कॉलेजों में जागरूकता फैलाई गई है, ताकि रैगिंग पर रोक लग सके. लेकिन सीनियर छात्रों पर इसका असर नहीं दिखता. कानून को धत्ता बताकर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज में रैगिंग की घटना होना बड़ी बात मानी जा रही है.