सिल्वरस्टोन (ब्रिटेन)। अपना घर मर्सिडीज टीम के चालक लेविस हेमिल्टन को खूब रास आया और यही कारण है कि उन्होंने रविवार को ब्रिटिश ग्रां प्री का खिताब पांचवीं बार अपने नाम किया। समाचार एजेंसी के मुताबिक पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए 52 लैप की रेस में पहला स्थान हासिल किया।