लंदन। इंग्लैंड के पूर्व फुटबाल स्टार-फ्रैंक लैम्पार्ड और स्टीवन गेरार्ड को सितम्बर में नेशनल फुटबॉल म्यूजियम हाल ऑफ में शामिल किया जाएगा। लैम्पार्ड चेल्सी के लिए खेले थे जबकि गेरार्ड ने अपना अधिकांश पेशेवर करियर लीवरपूल में बिताया।