हैदराबाद : 27 साल बाद एक बार फिर से अलादीन वापस आ रहा है. आपको बता दें कि डिजनी ग्रुप ने 61वें ग्रैमी अवॉर्ड शो के इवेंट में अलादीन का पहला लुक प्रेजेंट किया है. फिलहाल जिनी का किरदार हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ निभाएंगे.