मुंबई। 'बाहुबली : द कनक्लूजन' के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने फिल्म में कटप्पा के किरदार की तलवार फिल्मकार करण जौहर को भेंट की। करण फिल्म निर्माण का हिस्सा हैं और इसी के मद्देनजर राजामौली ने उन्हें यह तलवार एक निशानी के तौर पर भेंट की।